ग्वालियरl ग्वालियर में त्यौहार के दौरान माता-पिता को अपने बच्चे की हरकतों को लेकर डांटना उस वक्त भारी पड़ गया जब वह घर छोड़कर भाग गया, किशोर की तलाश में परिजनों में यहां वहां तलाश की और बाद में थक हारकर पुलिस थाने पहुंचे जहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 14 साल के किशोर को लोकेशन के आधार पर 14 दिन बाद मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया के पास घूमता सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि ऐसे अनेक मामले सामने आ चुके हैं सभी बच्चों की काउंसलिंग जारी है l
किशोर 9वीं कक्षा का छात्र है और मुरार के त्यागी नगर का रहने वाला है। यह घटना 8 अक्टूबर की है। किशोर अपने माता-पिता के साथ महाराजपुरा के जहांगीरपुर स्थित बल्ला क्रशर वाले शिव-पार्वती मंदिर में पूजा करने गया था। पूजा के दौरान किसी बात पर माता-पिता ने उसे डांट दिया, जिससे नाराज होकर वह मंदिर से अकेले ही निकल पड़ा।
बताया जा रहा हैं कि किशोर ने बताया कि वह पैदल चलकर सड़क तक पहुंचा, जहां से एक बस पकड़कर मुरैना रेलवे स्टेशन पहुंचा। वहां से बिना किसी को कुछ बताए वह पंजाब मेल ट्रेन में सवार हो गया। जब उसकी नींद खुली, तब वह मुम्बई के बॉम्बे सेंट्रल स्टेशन पर था। इसके बाद वह गेटवे ऑफ इंडिया सहित अन्य जगहों पर घूमता रहा जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल लोकेशन से ट्रेस कर बच्चों को बरामद कर दिया फिलहाल उसकी काउंसलिंग जारी है l
Back to top button