माढोताल में बाइक सवार ने युवक को रौंदा:20 दिन बाद मामला कायम

जबलपुर यश भारत | माढोताल थाना अंतर्गत कटंगी मोड़ पर एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने पीड़ित 19 वर्षीय युवक की बाइक में सीधी टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर करीब 20 दिन बाद गुरुवार की दरमियानी रात मामला कायम करते हुए आरोपी की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है|
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 14 जनवरी 20-22 को कटंगी मोड़ पर सौरभ कुमार पिता सुजीत कुमार निवासी माढोताल उम्र 19 साल को बाइक क्रमांक एमपी 20 एमटी 4765 के चालक ने सीधी टक्कर मार दी जिससे वह बाइक समेत उछलकर 5 फीट दूर जा गिरा हादसे में उसके पूरे शरीर और पैर में गंभीर चोट आ गई राहगीरों व आसपास के लोगों ने पीड़ित को तत्काल अस्पताल में भर्ती किया वहीं आरोपी मौके से फरार हो गया |पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दरमियानी रात मामला कायम करते हुए फरार आरोपी की तलाश में जुटी है|