माढोताल में खड़ी कार धूं-धूंकर जली : पेट्रोल डालकर बदमाशों ने किया कार को आग के हवाले, क्षेत्र में हड़कंप
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत ग्राम रैगवा में घर के बाहर खड़ी कार में अज्ञात बदमाशों ने पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जब अलुसबह कार मालिक को मोहल्ले वालों ने सूचना दी तो उसके होश उड़ गए। जिसके बाद धूं-धूंकर जल रही कार में पानी डालकर किसी तरह आग को काबू में किया गया। लेकिन कार के टायर और बैटरी पूरी जल चुकी थी। यह पूरी घटना सीसीटीव्ही में कैद हो गयी, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दीपक पटैल पिता रामस्वरुप पटैल 46 वर्ष ने बताया कि वह ग्राम रैगवां थाना माढोताल का निवासी है। देर रात उसने अपनी इंडिका कार घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन अलुसबह कार धूंधूंकर जल रही थी। जिसे बमुश्किल बुझाया गया।
मामला सीसीटीव्ही में कैद
पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सीसीटीव्ही कैमरों में कुछ फुटेज मिले है। जिसके आधार पर एक आरोपी का पता चला है, बाकी आरोपी अज्ञात है। मामले में आरोपियेां की धड़पकड़ की जा रही है।