माढ़ोताल में नाबालिग का अपहरण : घर से बिना बताए हुई गायब, परिजनों ने कहा- कोई बहला कर ले गया
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के राजीव गांधी नगर से एक 17 वर्षीय नाबालिग सोमवार की दरमियानी रात घर से बिना बताए गायब हो गयी। जब परिजनों ने किशोरी की सहेलियों और रिश्तेदारों को फोन लगाया तब पता चला कि कोई युवक उनकी बेटी को बहला-फुसलाकर ले गया है। जिसके बाद परिजनों ने आसपास खोजने की बहुत कोशिश की। लेकिन जब कहीं पता नहीं चला तो थकहार कर,थाने में शिकायत की। पुलिस ने पीडि़तों की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर, जांच शुरु कर दी है।
पुलिस ने बताया कि राजीवगांधी नगर निवासी श्रीमती साधना ठाकुर पति गुड्डू ठाकुर ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय बेटी घर से अचानक गायब हो गयी है। उन्होंने आशंका व्यक्त कि है कि कोई युवक उनकी बेटी को ले गया है। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है, साथ ही रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड और शहर के प्रमुख चौराहों पर नजर रखे हुए है। साथ ही अपहृत किशोरी के दोस्त और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है।