माढ़ोताल में चाकू से ताबड़तोड़ हमला : बाहर आ गयीं युवक की पेट की आंतें, दोनों आरोपी गिरफ्तार
जबलपुर, यशभारत। माढोताल में पुरानी रंजिश के चलते चाकू से ताबड़तोड़ वार कर, युवक को घायल करने वाले दोनों आरोपियों को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपियों के हमले के बाद युवक की पेट की आंते बाहर आ चुकी हैं। अस्पताल में घायल युवक की हालत फिलहाल नाजुक बताई जा रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस को राकेश कुमार विश्वकर्मा 52 वर्ष निवासी पाटन रोड ने बताया कि वह अपने घर में ही नीचे साईड में बेल्डिंग की दुकान चलाता है । देर रात उसका भतीजा मनीष कुमार विश्वकर्मा 31 वर्ष घर के बाहर टहलने के लिये निकला था कुछ देर बाद मनीष विश्वकर्मा ने अपने मोबाइल से भैया राजेन्द्र विश्वकर्मा के मोबाइल पर कॉल कर बताया कि मुझे साहिल ठाकुर एवं रितिक उर्फ मुन्ना तिवारी ने स्टेट बैंक के सामने मेन रोड पर चाकू मार दिये हैं । वह राजेन्द्र के साथ स्टेट बैंक के सामने पहुंचा तभी, मनीष रोड में खून से लथपथ पड़ा था अंात बाहर निकली थीं। मनीष को आटो से अस्पताल में भर्ती किया गया। गठित टीम ने तलाश करते हुये आरोपी साहिल ठाकुर 20 वर्ष निवासी श्रीराम कॉलेज पंचमुखी कालोनी एवं रितिक उर्फ मुन्ना तिवारी 20 वर्ष निवासी मदर टैरेसा कालोनी माढोताल को अभिरक्षा में लेते हुये प्रकरण विवेचना में लिया गया।
इन्होंने कहा…
घटना के बाद 307 का मामला कायम कर, दोनों आरोपियों को तत्काल दबोच लिया है। वहीं, घायल युवक की हालत नाजुक है। मामले की जांच की जा रही है।रीना पांडेय, थाना प्रभारी माढ़ोताल