जबलपुरमध्य प्रदेश
माढ़ोताल में ई-रिक्शा को छोटे हाथी ने मारी टक्कर : पिता-बेटी बुरी तरह घालय, आरोपी फरार
जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल थाना अंतर्गत दद्दा नगर के पास एक बेकाबू छोटे हाथी ने ई-रिक्शा को सीधी टक्कर मार दी। हादसे में ई-रिक्शा में बैठा चालक और उसकी बेटी बुरी तरह घायल हो गए। वहीं, आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि नरेश विश्वकर्मा पिता स्व मूलचंद विश्वकर्मा 44साल निवासी बेलखाडू कंटगी ने बताया कि वह अपने ई-रिक्शा से घर जा रहा था। तभी छोटा हाथी क्रमांक एमपी 20 डीबी 2076 के चालक ने सीधी टक्कर मार दी। हादसे में उसके साथ और बेटी के कान में चोट आई है। पुलिस आरोपी को सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।