मां नर्मदा को सिक्का अर्पण कर रही महिला नदी में डूबी : गोताखोरों ने बगैर देर किए लगाई छलांग, महिला को बचाया
बच्चे का एडमीशन करने आई थी स्कूल, पुलिस की मुस्तैदी से बाल-बाल बची
जबलपुर। गौर चौकी अंतर्गत एक महिला आज मां नर्मदा को सिक्का अर्पण कर रही थी, तभी उसका पैर फिसल गया और चक्कर आने के बाद महिला मां नर्मदा के उफान में समा गई। जिसके बाद मची चीख-पुकार के बाद पुलिस ने तैराकों को खबरा दी और बगैर देर किए गोताखोारों ने उफनाती नदी में छलांग लगा दी। जिसके बाद महिला को बमुश्किल रेस्क्यू किया गया। पुलिस ने बताया कि महिला सकुशल है।
गौर चौकी प्रभारी नितिन पटैल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि सिखा गौतम अधारताल में निवास करती हैं। आज वह अपने बच्चे का डीपीएस स्कूल में एडमीशन कराने आई थी और लौट रहीं थी, तभी मां नर्मदा में सिक्का उछालकर फैंका ही था कि उनका पैर फिसल गया। पीडि़त महिला ने बताया कि उसे चक्कर आ गया और वह सीधे गौर पुल से नदी में गिर गयी।
पास में ही थे गोताखोर
पुलिस ने बताया कि गौर नदी में डूबी महिला को देखकर लोगों का हुजूम लग गया। जिसके बाद पुलिस को सूचना मिलते ही पास में ही स्थित गोताखोरों को खबर दी गई। जिसके बाद गोताखोरों ने रेस्क्यू कर, महिला को नदी से सुरक्षित निकाला।