
तमिलनाडु के थूथुकुडी जिले में एक 57 साल की महिला पिछले 36 साल से पुरुष बनकर जी रही है। तमिलनाडु के पुरुष प्रधान समाज में अपनी बेटी को अकेले पालने के लिए उसे ऐसा करना पड़ा। इस महिला की कहानी जब से सामने आई है, इंटरनेट पर वायरल हो रही है।
पति की मौत
एस पेचियाम्मल नाम की इस महिला के पति की मौत शादी के महज 15 दिन बाद ही हो गई। तब वह सिर्फ 20 साल की थीं। वह दोबारा शादी नहीं करना चाहती थीं। वह कटुनायक्कनपट्टी नाम के गांव से थीं, जहां का समाज पुरुष प्रधान था। कुछ समय बाद उन्होंने एक लड़की को जन्म दिया और गुजारे के लिए काम करना शुरू कर दिया।
तो बन गई पुरुष
लेकिन गांव में पेचियाम्मल के लिए काम करना आसान नहीं था। वहां पर लोग उन्हें परेशान किया करते थे। अपनी बच्ची को पालने के लिए उन्होंने कंस्ट्रक्शन साइट्स, होटल, चाय की दुकानों समेत कई जगहों पर काम करके देखा लेकिन सभी जगह उत्पीड़न और ताने ही मिले।यहीं से पेचियाम्मल ने तय किया कि वह पुरुष बनकर रहेंगी