जबलपुरमध्य प्रदेश
महिला से 3 युवकों ने की जमकर मारपीट : मकान बनाने को लेकर विवाद, रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता

जबलपुर, यशभारत। रांझी थाना अंतर्गत सर्रापीपर में मकान बनाने के विवाद को लेकर हंगामा हो गया, इसी बीच पीडि़ता के साथ तीन पड़ोसियों से जमकर मारपीट कर दी। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गयी। थाने रोते हुए पहुंची पीडि़ता की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि रांझी में जया रजक पति मोहन लाल 36 साल निवासी सर्रापीपर ने शिकायत देते हुए बताया कि मकान के विवाद में, जमीन को लेकर पड़ोसी दिनेश साहू, रमेश साहू और सुनील साहू ने उसके साथ जमकर मारपीट कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है।