जबलपुरमध्य प्रदेश
महिला से छेड़छाड़ कर शोहदा संबंध बनाने बना रहा दबाव : पीडि़ता रोते हुए पहुंची थाने, एफआईआर दर्ज

जबलपुर, यशभारत। माढ़ोताल के मदर टेरेसा क्षेत्र में छेड़छाड़ का एक सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। जिसमें मोहल्ले में ही रहने वाला शोहदा महिला को प्रताडि़त कर छेड़छाड़ कर रहा है। इतना ही नहीं, शोहदे ने सारी हदें पार करते हुए महिला से ज्यादती करने का दबाव बना रहा था। जिसके बाद महिला ने पूरी बात अपने पति को बताई और थाने में शिकायत की। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर, आरोपी शोहदा को तलाश करने में जुटी है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना क्षेत्र निवासी 30 वर्षीय महिला ने बताया कि उसके मोहल्ले में रहने वाला 26 वर्षीय युवक उसे महिनों से आते-जाते छेड़ता था। लेेकिन उसने लोकलाज के कारण कुछ नहीं किया । लेकिन अब शोहदे की हरकतें बढ़ गयी और वह लज्जा भंग करने का दबाव बनाने लगा। पुलिस सरगर्मी से आरोपी को तलाश करने में जुटी है।