महिला के पर्स में मिले कारतूस:इंडिगो फ्लाइट से जबलपुर जा रही थी; पुलिस से बोली- बच्चों से छीनकर रखे थे, ध्यान नहीं रहा
इंदौर एयरपोर्ट पर मंगलवार सुबह जबलपुर जा रही महिला के पर्स में दो कारतूस मिले। CISF ने एरोड्रम थाने को सूचना दी। महिला पर आर्म्स एक्ट का केस कर जमानत पर छोड़ा दिया गया
थाना प्रभारी संजय शुक्ला के अनुसार महिला का नाम एकता श्रीवास्तव है। कुछ महीने पहले उसकी शादी इंदौर के गांधीनगर इलाके में हुई है। महिला के बयान के अनुसार उसके पिता राजेंद्र श्रीवास्तव जबलपुर में बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर हैं।
4 महीने पर्स में रखे थे कारतूस
एकता ने पुलिस को बताया कि जबलपुर में उसके घर बच्चे 8mm कारतूस से खेल रहे थे। बच्चों के हाथ में कारतूस देख वह डर गई और उन्हें डांटते हुए कारतूस छीनकर पर्स में रख लिए। यह 4 महीने पहले की बात है। इसके बाद उसकी शादी इंदौर के गांधीनगर में हो गई। मंगलवार को जब वह इंडिगो की फ्लाइट से जबलपुर जा रही थी, तब दोनों कारतूस स्कैनिंग में मिले। दोनों ही कारतूस बहुत पुराने हैं। अब चलन में नहीं हैं। उसे ध्यान नहीं रहा कि पर्स में कारतूस रखे हुए हैं।