महाशिवरात्रि पर यहां भरेगा भव्य मेला…पढ़े पूरी खबर
केसली । विकासखंड केसली अंर्तगत ग्राम तैंदूडाबर में जन्में बुंदेलखंड की माटी के लाल पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष स्व. पंडित राजा दुबे द्वारा क्षेत्र में जगाई गई भक्ति की परंपरा को बनाए रखने के लिए शिवधाम परिवार एवं उनकी पत्नी श्रीमति आरती राजा दुबे द्वारा विगत वर्षों से महाशिवरात्रि मेला का आयोजन किया जा रहा है, कार्यक्रम की तैयारियां व्यवस्था आदि को लेकर एक दूसरे से सुझाव लेकर सफल बनाने के संबंध में शिवधाम सगौनी में बैठक आयोजित की गई
आयोजित बैठक में महा शिवरात्रि में मेला कार्यक्रम का अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह ठाकुर जिला पंचायत उपाध्यक्ष को नियुक्त किया गया जिनकी अध्यक्षता में मेला व्यवस्था कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई, जिसमें सर्व सहमति से शिव बारात आगमन सरियापानी से होना सुनिश्चित किया गया है। आयोजित बैठक में बादल दुबे तैंदूडाबर ,सागौनी सरपंच , सचिव मनीष दुबे मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र विक्रम सिंह जिला महामंत्री सहित शिवधाम परिवार के भक्त श्रध्दालु सागोनी,जमुनिया,चौका, आलनपुर, पटना, सरियापानी, सहजपुर,तेंदुडावर, अनघोरी, घाटखेरी,सहित अन्य ग्राम के ग्रामीण जन भी मौजूद रहे।