*महाराष्ट्र समाज के सहयोग से जबलपुर के चिकित्सा जगत का होगा विकास : संवाद में निकला निष्कर्ष*


जबलपुर। जब अस्पताल यह प्रयास करने लगे कि लोग बीमार न पड़ें और शहर के चिकित्सा के क्षेत्र के विकास हेतु समाज के सुझाव आने लगें, तब यह मान लेना चाहिए कि हमारे शहर की चिकित्सा व्यवस्था निश्चित रूप से विकसित होने वाली है।बड़ेरिया मेट्रो प्राइम अस्पताल का यह अभिनव प्रयास संवाद अत्यंत सराहनीय है, समाज इसमें अपनी भागीदारी ज़रूर सुनिश्चित करेगा। उक्त विचार जबलपुर की महापौर डॉ स्वाति गोडबोले ने बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल में आयोजित संवाद कार्यक्रम में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बड़ेरिया मेट्रो प्राइम हॉस्पिटल के चेयरमैन श्री सौरभ बड़ेरिया ने कहा कि संक्रामक तथा असंक्रामक बीमारी को समझ कर, आक्रामक बीमारी से असमय होने वाली मृत्युदर को कम किया जा सकता है, वर्ष में एक बार अपना हेल्थ चेक अप करा कर बड़ी बीमारी से बचा जा सकता है। अस्पताल को खुशी तब होती है जब जबलपुर में उपचार करा रहा मरीज बाहर जाता है और वहां बाहर के विशेषज्ञ ये कह देते हैं कि सही इलाज चल रहा है।
वरिष्ठ हास्य कलाकार श्री दत्तात्रेय कुलकर्णी ने कहा कि हम अपनी गाड़ियों में सबसे महंगा और अच्छा तेल भरवा आते हैं और अपने खाने के लिए सबसे सस्ता तेल ढूंढते हैं अपनी बनाई मशीन की इतनी चिंता करते हैं और भगवान की मनाई मशीन को हल्के में लेते हैं तभी बीमार पड़ते हैं।
पत्रकारिता व समाज सेवा में उत्कृष्ट कार्य हेतु मराठी समाज के सदस्यों श्री शम्भू दयाल बड़ेरिया जी, एम डी श्री राजीव बडेरिया जी ने श्रीफल,शॉल और पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम के दौरान पधारे सदस्यों के सवालों के जबाव भी दिए गए। संवाद कार्यक्रम का संचालन डायरेक्टर (CSR)डॉक्टर सुनील मिश्रा ने किया ।
कार्यक्रम में पूर्व महापौर स्वाति गोडबोले,श्री सदानन्द गोडबोले, दादा दत्तात्रेय कुलकर्णी व मराठी समाज के गणमान्य सदस्य ।श्री मनोज तैलंग तरुण सोनाने श्री विजय भावे गोविंद पांडे नीलिमा देशपांडे मनीष नाजवाले निर्णय काले जये ,स्वप्निल गरे भी मौजूद रहे।