जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य
महापौर गुरुकुल के विद्यार्थियों को दिखाई गई देशभक्ति फिल्म* महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू भी रहे बच्चों के साथ मौजूद
https://youtu.be/dQXNndDQ-lAhttps://youtu.be/dQXNndDQ-lA
जबलपुर,। शासकीय शालाओं में पढऩे वाले विद्यार्थियों की उन्नत शिक्षा व बहुमुखी विकास हेतु प्रारंभ की गई । महापौर गुरुकुल व अन्य सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से शासकीय शालाओं में पढऩे वाले लगभग 2200 विद्यार्थियों को प्रथम चरण में आज आर्मी अधिकारी के संपूर्ण जीवन पर आधारित देशभक्ति व अनुशासन से ओतप्रोत बायोग्राफी फिल्म दिखाई गई। विदित हो कि विगत दिवस शासकीय शालाओं में पढऩे वाले विद्यार्थियों के बहुमुखी विकास, उन्नत शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु महापौर जगत बहादुर सिंह ने इस अभियान की शुरुआत की है, जिसमें 9 वीं से 12 वीं तक के 2152 विद्यार्थी लाभान्वित हो रहे हैं।