महादेवन मंदिर परिसर में अतिक्रमण को लेकर विवाद , पत्थरबाजी और आगजनी : तनाव के बीच पुलिस की किलेबंदी में भाजपा विधायक, प्रशासन ने कहा- स्थिति नियंत्रण में
रीवा/मऊगंज lमऊगंज जिले की हनुमना तहसील अंतर्गत महादेवन मंदिर परिसर में अतिक्रमण को लेकर उपजे दो समुदायों के बीच का विवाद पत्थरबाजी और आगजनी तक पहुंच गया, मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे मऊगंज जिले के कलेक्टर और एसपी ने स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए हल्के बल का प्रयोग करते हुए मौके पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप पटेल को सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की किलेबंदी में रखते हुए रीवा स्थानांतरित किया है, घटना के संबंध में मऊगंज जिले के कलेक्टर और एसपी ने साझा बयान जारी करते हुए बताया कि महादेवन मंदिर परिसर में किए गए अतिक्रमण को लेकर दो समुदायों के बीच पुराने समय से विवाद चल रहा था, जिस पर न्यायालय ने भी शांति व्यवस्था बनाये रखते हुए अतिक्रमण हटाने की दिशा निर्देश जारी किए थेl
न्यायालय द्वारा दिए गए आदेश के बाद मंदिर परिसर में किए गए आक्रमण को हटाने के लिये कई समाज सेवी संगठन मंदिर परिसर में आंदोलन कर रहे थे इसी दौरान मंगलवार की दोपहर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और पथराव शुरू कर दिया पथराव के दौरान मऊगंज से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप पटेल भी मौके पर मौजूद थे, मौके पर बनी तनावपूर्ण स्थिति और हो रहे पथराव के दौरान पुलिस ने हल्के बल का प्रयोग करते हुए विधायक को मजबूत सुरक्षा घेरे में लेते हुए रीवा स्थानांतरित किया है और प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में 163 धरा लगाते हुए दोनों समुदायों के बीच अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध करते हुए तनाव उत्पन्न करने वाले उपद्रवियों की गिरफ्तारियां शुरू की हैं