जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहा युवक उचेहरा रेल्वे स्टेशन में ट्रेन से गिरा: बुरी तरह घायल , सतना किया गया रेफर

सतना यश भारत| प्रयागराज महाकुंभ में ट्रेनों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है जिसके चलते यात्रियों से ठसा ठस भरी ट्रेन से गिरकर एक युवक बुरी तरह घायल हो गया जिसको गंभीर अवस्था में सतना रेफर किया गया है।
मिली जानकारी अनुसार मुगावली निवासी अनिल रैकवार पिता प्रेमनारायण उर्फ मुन्ना रैकवार ट्रेन में बैठ महाकुंभ स्नान करने प्रयागराज जा रहा था।लेकिन ट्रेन में अत्याधिक भीड़ होने की वजह से धक्का लगने से वह उचेहरा रेल्वे स्टेशन में ट्रेन से नीचे गिरकर बुरी तरह घायल हो गया।पुलिस की मदद से उचेहरा अस्पताल में भर्ती किया गया है प्राथमिक उपचार उपरान्त रात्रि में गंभीर हाल में जिला अस्पताल सतना रेफर किया गया है मामले की जांच जारी है।