जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालु की कार डिवाइडर से टकराकर पलटी, ड्राइवर की लग गई थी झपकी : हादसे में दो की दर्दनाक मौत, 2 बुरी तरह घायल

सतना,मैहर l आज मंगलवार तड़के उस वक्त हड़कंप मच गया जब श्रद्धालुओं की कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, दो लोग घायल हैं। मृतक इंदौर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के पदाधिकारी और वकील थे।
घायलों को अमरपाटन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां से डॉक्टरों से सतना जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा नेशनल हाइवे 30 पर ड्राइवर की झपकी लगने के कारण हुआ।
बताया जा रहा है की इंदौर के रहने वाले तीन परिवार स्कॉर्पियो से दो दिन पहले प्रयागराज के लिए निकले थे। गाड़ी सात लोग सवार थे। इनमें मनोज विश्वकर्मा (42) अपनी पत्नी संजू (38) और बेटा अक्षय विश्वकर्मा (11) थे। वहीं, राजेंद्र शर्मा (38) अपनी पत्नी मंजू शर्मा (32) के साथ बैठे थे। इसके अलावा, दो दोस्त नरेंद्र (45) और मुकेश नायक (44) भी थे। लौटते समय गाड़ी मुकेश चला रहा था।