महाकुंभ : रीवा – सतना से जाने वाले श्रद्धालुओं को चाकघाट बॉर्डर पर रोका, व्यवस्थाओं में जुटा प्रशासन

रीवा यश भारतl रीवा सतना से जाने वाले वाहनों की तादाद बढ़ गई है यहां पर महाराष्ट्र गुजरात राजस्थान सहित प्रयाग राज जाने वालों का बड़ा काफिला जो चाकघाट बॉर्डर से कुंभ जाने की लिए कतारों में खड़ा है ,उन्हें रोक दिया गया है l
व्यवस्था के लिए रीवा जिला प्रशासन मौजुद है भक्तों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े इसे लेकर लोगो से अपील की जा रही है भगदड़ के बाद कोई अप्रिय घटना न हो इस ध्यान में रखते हुए विशेष सावधानी बरती जा रही है ।
महाकुंभ विशेष मौनी अमावस्या के पर्व के कारण प्रयागराज में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ एकत्रित हो गई है जिसके कारण आसपास के जिलों में श्रद्धालुओं को रोकने की कवायद अब शुरू की गई है इसी के चलते बार्डर में रीवा से जा रहे श्रद्धालुओं को ठहरने खाने पीने की व्यवस्था में स्थानीय अमला लगा हुआ है ।
वही मौके का जायजा लेने कलेक्टर प्रतिभा पाल पहुंचे। वही त्योंथर एसडीएम. संजय जैन सहित प्रशासनिक अमला तैनात है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी सोशल मीडिया में चाकघाट बार्डर पर श्रद्धालुओं की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं।