जबलपुरमध्य प्रदेश

महंगाई का तड़का : घर की रसोई से लहसुन हुई गायब, बाजार में 480 रुपए प्रति किलो तक पहुंचा दाम

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

मंडला, यश भारतl

कभी प्याज, तो कभी टमाटर लोगों को रुला देता है, लेकिन अब लहसुन भी आम लोगों की पहुंच से दूर होता जा रहा है। इस समय लहसुन 480 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहा है, जिससे लोग परेशान हो गये हैं. आम लोग जो इसे 120 पाव के भाव से खरीदने में कतरा रहे है, लोग अब 100 या 50 ग्राम खरीदकर ही संतुष्ट है, लहसुन इतना मंहगा हो गया है कि इसे रसोई से बाहर रखना पड़ रहा है। कई लोगों ने तो इसे खरीदना भी बंद कर दिया है। जानकारी अनुसार मंडला में लहसुन की कीमतें आसमान छू रही हैं। बाजार में लहसुन 480 रुपये किलो बिक रहा है, जिसकी वजह से लोगों के किचन से लहसुन अब बाहर ही हो गया है।

 

फुटकर बाजार में 250 ग्राम लहसुन 120 रुपये में बिक रहा है, जिसके कारण लोगों ने लहसुन खरीदना ही बंद कर दिया है। लहसुन के दाम में बड़ा उछाल देखने को मिला रहा है, ऐसा ही रहा तो आने वाले दिनों में लहसुन की कीमतें 500 रुपये के पार होने की संभावना है।

प्याज की तरह रुलाने लगा लहसुन

बता दे कि जब आवक कम हो जाती है तो किसी भी सब्जी के दाम आसमान छूने लगते है। प्याज और टमाटर भी वर्ष में कई बार रुला देती है, अब इस बार लहसुन ने भी अपने दामों को लेकर चर्चाओं में गरम है। रसोई में एक महत्वपूर्ण भूमिका लहसुन की भी होती है, लेकिन इस समय लहसुन की कीमत बहुत ज्यादा है।

 

जिले में विगत तीन चार दिनों से बढ़ी कीमतों से घर की महिलाओं ने लहसुन से दूरी बनाना शुरू कर दी है। फुटकर दुकानदार 120 रुपये पाव मतलब 480 रुपये किलो लहसुन बेच रहे है, जिसके कारण सब्जी खरीदने आए ग्राहक बिना लहसुन खरीदे ही वापस चले जा रहे है। लहसुन की कीमतें आसमान छू रही है।

आवक कम होने से कीमत बढ़ी

जिले के सब्जी सुनील ने बताया की मौसम की मार का असर है, जिससे मांग के अनुरूप सप्लाई न आने से कीमतें बढ़ी है और थोक सब्जी बाजार से ही लहसुन चार सौ रुपए के पार खरीदा जा रहा है। इसलिए फुटकर सब्जी बाजार मेंलहसुन 480 रुपये किलो सब्जी विक्रेता बेचना मजबूरी है। वहीं एक खरीददार संत कुमार ने बताया की आज सुबह जब वो सब्जी खरीदने गए तो लहसुन 480 रुपये किलो बिक रहा था इसलिए वो बिना लहसुन खरीदे ही वापस लौट आए । वहीं सब्जी विक्रेता ने बताया कि पिछले महीने से ही लहसुन की कीमतें बढ़ना शुरू हो गई थी, जो अब अपने चरम पर है और अभी नया लहसुन आने तक इसकी कीमत घटने की कोई उम्मीद नहीं है।

Related Articles

Back to top button
Notifications Powered By Aplu