मवेशियों कि तस्कर गैंग का महाराष्ट्र का सरगना गिरफ्तार : 12 मवेशी सहित पिकअप वाहन जप्त

सिवनी यश भारत|जिले के लखनादौन थाना क्षेत्र में मवेशियों की तस्करी करते एक पिकअप वाहन सहित 12 मवेशियो को लखनादौन पुलिस ने जप्त किया है। साथ ही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। लखनादौन थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे ने जानकारी देते हुए बताया की मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि नरसिंहपुर तरफ से सिवनी की ओर पिकअप वाहन से मवेशी नागपुर की तरफ ले जाने वाले है।
सूचना पर थाना स्तर पर टीम गठित कर एन.एच. 44 रोड बम्होडी ब्रीज के पास घेराबंदी की गई। घेराबंदी के दौरान पुलिस को देखकर तस्कर अपने वाहन को धूमा की ओर भगाकर ले जा रहे थे। जिन्हें कुरमुंडा नाला के पास वाहन को रोककर पकड़ा गया। जिसमें तस्कर शान ऊर्फ मतीन खान पिता करीम खान उम्र 33 साल निवासी टीपू सुल्तान चौक नूरी मस्जिद के पास नागपुर महाराष्ट्र को गिरफ्तार किया गया।
एक अन्य तस्कर फरार हो गया। पिकअप वाहन क्रमांक एमएच 49 बी.जेड. 3092 को चैक करने पर 12 मवेशी कुरता पूर्वक ठूंस ठूंस कर भरे मिले। जिन्हें जप्त कर गौशाला ग्राम पिपरिया आदेगांव में सुरक्षित भेजा गया। आरोपी के विरूद्ध थाना लखनादौन में गौ वंश अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।
12 मवेशियों व पिकअप वाहन की अनुमानित कीमत 3 लाख रूपये है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी लखनादौन के.पी. धुर्वे, संतोष शर्मा, प्रियक तिवारी, नवनीत पाडे, धनेश्वर यादव, अनिल लोखंड, ओमप्रकाश धुर्वे सहित अन्य पुलिकर्मी शामिल रहे।