जबलपुर, यशभारत। मम्मी और पापा….आप हमें माफ कर देना। मैं अब जीना नहीं चाहती, मेरे साथ लगातार बलात्कार हुआ है….! विशाल ने मेरी जिंदगी तबाह कर दी…सुसाइड नोट में लिखा यह दर्द मृतिका का है, जो नोट लिखकर, मौत के फंदे में झूल गई। पूरा मामला अधारताल के अमखेरा का है। मोहल्ले वालों ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अंडरवियर में नोट मिला। जिसमें आरोपी प्रेमी का जिक्र था। मुस्तैद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कटनी के भट्टा मोहल्ला से दबोच लिया है। जिससे सख्ती के साथ पूछताछ जारी है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि अमखेरा निवासी 23 साल की युवती ने घर में फांसी लगाकर मौत को गले लगा लिया। मची चीख पुकार के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरु की तो जो कहानी सामने आई, उसे देख पुलिस कर्मी भी हैरत में पड़ गए।
प्रेम प्रसंग में फांसकर करता रहा दैहिक शोषण
जानकारी अनुसार मर्ग कायम के बाद पुलिस ने पड़ताल की तो एक सुसाइड नोट बरामद हुआ। जिसकी तत्काल राइटिंग एक्सपर्ट से जांच कराई गई। तो लैटर की राइटिंग युवती की लिखावट से मैच कर कई। तो वहीं, परिजनों के कथन लिए गए। जांच में सामने आया कि आरोपी युवक विशाल चौधरी 23 साल कटनी के भट्टा मोहल्ला का निवासी है। जिसने अपने प्रेम जाल में फांसकर पहले तो मीठी-मीठी बातें करता रहा और फिर लगातार युवती का दैहिक शोषण किया।
बंद कर दी बातें, कहा- अब कोई मतलब नहीं
पुलिस ने बताया कि मृतिका का दैहिक शोषण करने के बाद आरोपी फरार हो गया और फोन बंद कर दिया। जब युवती ने दबाव डाला तो दो टूक कह दिया कि अब कोई मतलब नहीं है। जिसके बाद तनाव में आकर युवती ने मौत को गले लगा लिया।
आरोपी को किया गिरफ्तार
पीडि़ता ने अपने सुसाइड नोट में लिखा है कि आरोपी ने उसकी जिंदगी तबाह कर दी है। परिजन मुझे माफ कर देना। सुसाइड नोट में मिले सुराग के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने विशाल को कटनी से दबोल लिया और जबलपुर लेकर आई। जहां आरोपी से पूछताछ जारी है।