मनेरी औद्योगिक क्षेत्र में यूकेलिप्टस प्लांट में लगी आग : लगभग डेढ़ एकड़ क्षेत्र में फैली रही आग

मण्डला lगर्मी अपने पूरे शबाव पर है, और लोग तेज गर्मी से बचने जतन करते नजर आ रहे है। वहीं जिले में आगजनी की भी घटनाएं लगातार सामने आ रही है। जिले के विकासखंड निवास के औद्योगिक क्षेत्र मनेरी में आगजनी की घटना घटित हो गई। बताया गया कि मनेरी औद्योगिक क्षेत्र स्थित इंडेन गैस प्लांट के सामने यूकेलिप्टस प्लांट में अचानक आग लग गई। तत्काल इसकी सूचना मनेरी पुलिस चौकी और दमकल वाहनों को दी गई। सूचना मिलते ही निवास, बरेला और एक अन्य दमकल वाहन मौके पर पहुंचे।
लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। मनेरी चौकी प्रभारी कुंवर बिसेन ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि इंडेन गैस प्लांट के सामने एकेवीएन के प्लॉट पर यूकेलिप्टस के प्लांट में आग लगी है। उन्होंने बताया कि मौके पर पहुंचकर उनके स्टाफ ने तीन दमकल वाहनों की मदद से आग बुझाई। आग लगभग डेढ़ एकड़ क्षेत्र में फैली हुई थी, लेकिन समय रहते काबू पा लिया गया। आग लगने का कारण अज्ञात है और कोई नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।







