मनचलों पर कोड रेड टीम की रहेगी नजरः आईजी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया; टोल फ्री नंबर पर छेड़खानी की सूचना दे सकेंगी महिलाएं
रीवा यश भारत| रीवा में महिलाओं और लड़कियों को परेशान करने वाले मनचलों पर अब कोड रेड टीम की नजर होगी। महिला अपराधों की रोकथाम के लिए पुलिस ने महिला पुलिस को ही जिम्मेदारी सौंपी है। आईजी द्वारा बनाई गई कोड रेड स्पेशल टीम में शामिल महिला पुलिसकर्मी अब कहीं भी महिला संबंधी अपराध होने पर तत्काल पहुंचकर कार्रवाई करेंगी।
आईजी रीवा डॉ महेंद्र सिंह ने मंगलवार शाम हरी झंडी दिखाकर टीम को रवाना किया। जो आईजी कार्यालय से होते हुए, पूरे शहर का भ्रमण करने के बाद कंट्रोल रूम पहुंची। आईजी ने बताया कि हमने रीवा और मऊगंज जिले के लिए महिला पुलिस की अलग-अलग टीम बनाई हैं। साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है, जिस पर महिला संबंधी अपराध की सूचना देते ही टीम मौके पर पहुंच जाएंगी। तत्काल कार्रवाई भी होगी।
उन्होंने बताया कि इस टीम का नाम कोड रेड है. जो स्पेशल स्कूटी पर सवार होकर शहर भर में भ्रमण करेंगी। इन पर पुलिस वाहन जैसे लाइट और सायरन लगाए गए हैं। एक स्कूटी पर दो महिला पुलिसकर्मी सवार रहेंगी। जिन्हें डीएसपी या एडिशनल एसपी लीड करेंगे।