जबलपुरमध्य प्रदेश

मध्य प्रदेश हाई कोर्ट को मिले है नए जज, जबलपुर के दीपक अग्रवाल भी शामिल

नवनियुक्त जनों को चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

जबलपुर.यशभारत। मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने आज मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के 6 नए जजों को शपथ दिलाई। हाईकोर्ट जज के रूप में शपथ लेने वालों में उच्च न्यायिक सेवा के अनिल वर्मा. अरुण कुमार शर्मा.सत्येंद्र कुमार सिंह. सुनीता यादव. दीपक कुमार अग्रवाल और राजेंद्र कुमार वर्मा शामिल हैं। राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद केंद्र सरकार ने 18 जून 2021 को मध्यप्रदेश में 6 नए जजों की नियुक्ति की अधिसूचना जारी की थी। हाईकोर्ट के साउथ ब्लॉक में आयोजित शपथ ग्रहण समारोह का हाईकोर्ट की वेबसाइट पर लाइव टेलीकास्ट भी किया गया। उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश हाईकोर्ट में निवर्तमान में 24 जज कार्यरत थे नए जजों की नियुक्ति होने से जजों की संख्या बढ़कर 30 हो गई है। साउथ ब्लॉक में आयोजित वर्चुअल समारोह में सबसे पहले रजिस्ट्रार जनरल राजेंद्र कुमार वाणी ने राष्ट्रपति द्वारा भेजे नियुक्ति पत्र (वारंट) को पढ़ा। उसके बाद चीफ जस्टिस मोहम्मद रफीक ने सभी नवनियुक्त जजों को शपथ दिलाई।

WhatsApp Image 2021 06 25 at 13.54.02
संक्षिप्त परिचय
अनिल वर्मा
जन्म 16 मार्च 1964 कटनी. शिक्षा बीएससी. एलएलबी न्यायिक सेवा में नियुक्ति 26 अगस्त 1987 वर्तमान पद प्रिंसिपल रजिस्ट्रार मध्य प्रदेश हाईकोर्ट इंदौर खंडपीठ।
अरुण कुमार शर्मा
जन्म 29 जुलाई 1961 विदिशा. शिक्षा बीएससी. एलएलबी. न्यायिक सेवा में नियुक्ति 27 अगस्त 1987 निवर्तमान पद डीजे छतरपुर।
सत्येंद्र कुमार सिंह
जन्म 24 अक्टूबर 1961 वाराणसी शिक्षा बीएससी एलएलबी न्यायिक सेवा में नियुक्ति 3 नवंबर 1987 निवर्तमान प्रमुख सचिव विधि एवं विधाई कार्य विभाग।
सुनीता यादव
जन्म 13 जनवरी 1963 बिलासपुर छत्तीसगढ़. शिक्षा बीएससी. एलएलबी. न्यायिक सेवा में नियुक्ति 7 सितंबर 1987 निवर्तमान पद डीजे दतिया।
दीपक कुमार अग्रवाल
जन्म 21 सितंबर 1961 जबलपुर. शिक्षा बीएससी. एलएलबी. न्यायिक सेवा में नियुक्ति 1 सितंबर 1987 निवर्तमान पद ग्वालियर डीजे
राजेंद्र कुमार वर्मा
जन्म 1 जुलाई 1961 इटावा उत्तर प्रदेश. शिक्षा बीए.एलएलबी न्यायिक सेवा में नियुक्ति 28 सितंबर 1987 निवर्तमान पद डीजे भोपाल।

Rate this post

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button