जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

मध्य प्रदेश कैबिनेट बैठक में मंजूरी : पीएम आवास योजना 2.0 : शहरी क्षेत्र में 2.50 लाख , ग्रामीण क्षेत्र में डेढ़ लाख रुपए की सरकारी मदद मिलेगी

भोपाल| आज मध्य प्रदेश कैबिनेट की अहम बैठक मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित की गईl बैठक में पीएम आवास को लेकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए हैं जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास योजना 2.0 के तहत 3.50 लाख मकान बनाए जाएंगे। एक मकान के लिए डेढ़ लाख रुपए की सरकारी मदद मिलेगी। डॉ. मोहन यादव की कैबिनेट ने मंगलवार को बैठक में इसकी मंजूरी दी है।

 

कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पीएम आवास योजना में एमपी को भी टारगेट मिला है। कैबिनेट बैठक में इस पर चर्चा हुई है। एमपी में आने वाले समय में पीएम आवास योजना के अंतर्गत शहरी व ग्रामीण इलाकों में समान काम किया जाएगा।

 

पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग के अफसरों का कहना है कि गांवों में 15 लाख ग्रामीणों को आवास की जरूरत है। पहले चरण में जो मंजूरी मिली है, उसके बाद और टारगेट भेजे जाएंगे।

ग्रामीण क्षेत्र में पीएम आवास के पहले चरण की कैबिनेट में मंजूरी मिलने के बाद अब शहरी क्षेत्र के लिए भी कैबिनेट में प्रस्ताव आएगा। नगरीय विकास एवं आवास विभाग इसकी तैयारी कर रहा है।

शहरी क्षेत्र के लिए पीएम आवास 2.0 की गाइड लाइन 

चार स्तर पर काम होगा- 1. पहला – मकान के लिए आर्थिक मदद मिलेगी, 2. सरकार सस्ते मकान बनाकर देगी, 3. किराए पर भी मकान मिलेगा, 4. होम लोन के ब्याज पर सब्सिडी दी जाएगी। शहरी क्षेत्र में ढाई लाख रुपए तक की आर्थिक मदद मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button