होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने का नोटिफिकेशन जारी हो चुका है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 8 फरवरी को नर्मदा जयंती पर नर्मदापुरम नाम करने की औपचारिकता पूरी करेंगे। पिछले साल नर्मदा जयंती पर मुख्यमंत्री ने होशंगाबाद का नाम नर्मदापुरम करने की घोषणा की थी।
CM शिवराज का बड़ा ऐलान, इंदौर में बनेगी लता मंगेशकर संगीत अकादमी, जन्मदिन पर उनके नाम से देंगे पुरस्कार
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में लता मंगेशकर के नाम से संगीत अकादमी स्थापित करने की घोषणा की। भोपाल में लता जी की याद में पौधरोपण करते हुए CM ने कहा- लता जी का जन्म इंदौर में हुआ था। हमने फैसला किया है कि इंदौर में लता जी के नाम से संगीत अकादमी स्थापित की जाएगी। संगीत महाविद्यालय में बच्चे सुरों की साधना कर सकेंगे। इंदौर में उनके गीतों का संग्रहालय भी बनाया जाएगा। साथ ही लता जी की प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी।