सिवनी यश भारत:-सिवनी जिले के धनौरा विकास खण्ड मुख्यालय स्थित मध्यप्रदेश वेयर हाउससिंग एण्ड लॉजिस्टिकस कॉपोरेशन ऑफिस में प्रबंधक मुकेश परमार को जबलपुर लोकायुक्त टीम ने 15000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है।
शिकायतकर्ता सुरेंद्र जैन का कहना है कि नाई पिपरिया में मेरा वेयर हाउस है जिसमे धान खरीदी केंद्र बन गया था। लेकिन सरकारी वेयरहाउस के प्रबंधक की सेटिंग अन्य वेयरहाउस के संचालक से हो गई थी,जिसके चलते ये वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत कर रहे थे कि जैन वेयरहाउस में सुविधाओं का अभाव है। मेने उनसे कहा था कि आप मुझे नोटिस जारी जारी कर बताए कि क्या कमी है में सुधार करूंगा लेकिन शासकीय वेयरहाउस के प्रबंधक मुकेश परमार 25 हजार की रिश्वत मांग रहे थे। जिनकी शिकायत मेने लोकायुक्त को की थी और आज 15 हजार रुपये लेते लोकायुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है।
लोकायुक्त के निरीक्षक ब्रजमोहन जावरिया का कहना है कि प्रार्थी सुरेंद्र जैन है, जिनका नाई पिपरिया में बेयर हाउस है। इन्होंने जबलपुर में लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक को शिकायत की थी के उनका वियर हाउस है जिसका देखरेख का प्रबंधन मध्यप्रदेश वेयर हाउससिंग एण्ड लॉजिस्टिकस कॉपोरेशन ऑफिस के प्रबंधक मुकेश परमार द्वारा किया जाता है।
मुकेश परमार ने कहा था कि में वरिष्ठ अधिकारियों को लिखा पढ़ी करके भवज दूंगा ताकि तुम्हारे वियर हाउस में खरीदी नही हो पाएगी। इस तरह की लिखापढ़ी न करने के एवज में 25 हजार रुपये की मांग की जा रही थी। इस बात की शिकायत प्रार्थी सुरेंद्र जैन ने लोकायुक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर में कई थी जिसका सत्यापन जबलपुर लोकायुक्त टीम द्वारा किया जा रहा था। सत्यापन में पाया गया कि मध्यप्रदेश वेयर हाउससिंग एण्ड लॉजिस्टिकस कॉपोरेशन ऑफिस के प्रबंधक मुकेश परमार द्वारा 15000 रुपये की मांग की गई। जिन्हें आज 15 हजार रुपये लेते हुए आज पकड़ा गया है।
Back to top button