*मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग ने जिला समन्वयको की सूची जारी की*
*मीडिया से समन्वय स्थापित करने के लिए जिलों में युवा कांग्रेस मीडिया विभाग ने जिला समन्वयक नियुक्त किए*
*आगामी विधानसभा चुनावों की तैयारीं में जुटी युवा कांग्रेस,मीडिया टीम को और मज़बूत करने की क़वायद शुरू*
भोपाल – आज मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस के महत्वपूर्ण मीडिया विभाग ने अपने संगठन का विस्तार करते हुए सभी जिलों में युवा कांग्रेस को मजबूत करने और मीडिया से समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से पूर्व मुख्यमंत्री एवं मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ जी के निर्देशानुसार ,प्रदेश प्रभारी अखिलेश यादव और डॉ विक्रांत भूरिया की सहमति से मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी ने जिला समन्वयकों की नियुक्तियां कर जिम्मेदारी सौंपी
भोपाल युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के चैयरमेन आकाश चौहान ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नवनियुक्त पदाधिकारियों की नियुक्तियां आगामी विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुए की गई है सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को अपने अपने जिले में संगठन एवं क्षेत्रीय मीडिया के साथ समन्वय स्थापित कर कांग्रेस और युवा कांग्रेस द्वारा जनहित में किए जा रहे आन्दोलन धरना प्रदर्शन और अन्य जन सरोकार से संबंधित कार्यक्रमों को मीडिया के माध्यम से आम जनमानस तक पहुंचाना की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई एवं निर्देशित किया है की सभी नवनियुक्त पदाधिकारी उनके द्वारा किते कार्यों से प्रदेश के शीर्ष नेतृत्व एवं कार्यालय को नियमित अवगत करवाते रहे
आकाश चौहान ने बताया कि मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग द्वारा 37 जिला समन्वयकों की नियुक्तियां की गई है जिसमें जबलपुर ग्वालियर इंदौर रीवा सतना कटनी सागर देवास सीहोर टीकमगढ़ सहित अन्य जिलें शामिल हैं साथ ही सभी जिला समन्वयकों को युवा कांग्रेस मीडिया विभाग द्वारा जिलों में अहम भूमिका निभाने के निर्देश भी दिए गए हैं
चौहान ने कहा कि श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में कांग्रेस की हर एक इकाई, मोर्चा एवं संगठन का प्रत्येक कार्यकर्त्ता और पदाधिकारी सक्रियता के साथ प्रदेश में व्याप्त जन समस्याओं के खिलाफ लड़ाई लड़ रहा है जिसमे प्रदेश युवा कांग्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका है जब आज प्रदेश का युवा बेरोजगारी का दंश झेल रहा है और महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है तो हम सभी को मजबूती के साथ जनता की इस लड़ाई में कंधे से कन्धा मिला कर चलना होगा ताकि प्रदेश की त्रस्त हो चुकी जनता को भाजपा सरकार के अत्त्याचारो से जल्द मुक्त करवाया जा सके ।