मध्यप्रदेश में कांग्रेस की पहचान थे पंडित मुंदर शर्मा 41वी पुण्य तिथि पर कांग्रेजनो ने किया भावभीना स्मरण
जबलपुर। बलदेवबाग स्थित पंडित मुंदर शर्मा की प्रतिमा स्थल पर उनकी 41 वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनका भावभीना स्मरण किया गया। पंडित मुंदर शर्मा जन कल्याण समिति एवं उत्तर प्रदेश बिहार महासंघ के अध्यक्ष कामेश्वर शर्मा एवं उनके परिवार की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनय सक्सेना रहे ,कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी सी पी मित्तल, पूर्व नगर अध्यक्ष दिनेश यादव, क्षेत्रीय पार्षद हर्षित यादव, स्वतंत्र मत समाचार पत्र के संपादक महेश महदेल उपस्थित रहे। विधायक विनय सक्सेना एवं महापौर जगत बहादुर सिंह अनु ने पूर्व सांसद पंडित मुंदर शर्मा द्वारा मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने मैं दिए गए योगदान को याद करते हुए कहा कि पंडित मुंदर शर्मा पार्टी के कद्दावर नेता थे। उन्होंने मध्यप्रदेश में कांग्रेस पार्टी को एक नई पहचान दिलाई। साथ ही पार्टी को मजबूत और सशक्त बनाने में अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर मनोज मिश्रा कुणाल शर्मा,विजय मिश्रा,नागेंद्र मिश्रा,के एन सिंह यादव, राजीव लाल श्रीवास्तव,सलपनाथ यादव जयप्रकाश जयसवाल, राजीव सिंह, गीतांजलि शर्मा, विमला सिंह, संजय सिंह, प्रहलाद चौरसिया, अंकित वर्मा ऋषि केशरवानी, अंकुर यादव, रामू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।