मध्यप्रदेश में अतिथि शिक्षक वेतन गड़बड़ी: जिलों में अलग-अलग कार्य दिवस के आधार तय हो रहा वेतन
जबलपुर, यशभारत। स्कूल शिक्षा विभाग में व्यवसायिक अतिथि शिक्षकों को दिए जाने वाले वेतन में गड़बड़ी सामने आई है। जिलों में अलग-अलग कार्य दिवस के आधार पर अतिथि शिक्षकों का वेतन तय किया गया है। इसका खुलासा उस वक्त हुआ जब अतिथि शिक्षकों ने स्कूल शिक्षा विभाग प्रमुख सहित मुख्यमंत्री को एक पत्र भेजा। जिसमें कहा गया कि अतिथि शिक्षकों के साथ पक्षपात किया जा रहा है। एक तो वेतन समय पर नहीं मिल रहा है दूसरी ओर कार्य दिवस में भी भिन्नता नजर आ रही है।
अतिथि शिक्षकों ने कहा कि व्यवसायिक प्रशिक्षकों का वेतन शासकीय कार्य दिवस के आधार पर निर्धारित किया जावे परंतु विभिन्न जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों ने मार्च-अप्रैल मई-जून का वेतन निर्धारण में त्रुटि की है तथा अलग-अलग शासकीय कार्य दिवसों की गणना अपने अपने जिले में अलग अलग की है जिससे व्यवसायिक शिक्षकों का वेतन एक समान नहीं मिल पाया है जैसे कि जिला शहडोल में अप्रैल माह में कुल कार्य दिवस की गणना जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा 18 दिन कि जाकर प्रशिक्षकों को भुगतान किया लेकिन तदनुसार अप्रैल माह में शासकीय कार्य दिवस 22 होते हैं तथा महोदया धार जिला शिक्षा अधिकारी ने शासकीय कार्य दिवस माह- मई में 24 दिन एवं जून – माह में 25 दिन कार्य दिवस मानकर प्रशिक्षकों को भुगतान किया। जिलों में जैसे कि दमोह में जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा माह- मई में 19 दिन तथा माह- अप्रैल में 22 दिन कार्य दिवस के आधार पर गणना कर भुगतान किया।