
कैबिनेट मीटिंग में फैसला लिया गया कि अमरकंटक में कोई नया निर्माण कार्य नहीं होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कुछ हमको कड़े फैसले करने पड़ेंगे। जैसे एक फैसला हमको करना पड़ेगा कि अमरकंटक में किसी भी कीमत पर नया निर्माण नहीं होगा। सीमेंट कंक्रीट का जंगल बनकर नर्मदा जी समाप्त हो जाएंगी। अमरकंटक को एक सैटेलाइट सिटी बनाएंगे, मैकल पर्वत के नीचे। वहां लोग होटल, रेस्टोरेंट बनाएं। यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था करेंगे। पुराने जो लीगल है, उसको हम नहीं कह रहे हैं, लेकिन नया निर्माण कार्य बिल्कुल मंजूर नहीं करना चाहिए। अमरकंटक के संबंध में कुछ कड़े फैसले करने ही होंगे, तब नर्मदा जी रहेंगी। नर्मदा जी रहेंगी तो ही मध्यप्रदेश रहेगा। ये हम लोग समझ लें। नर्मदा जी अगर नहीं रही तो हम मध्यप्रदेश की कल्पना नहीं कर सकते।