जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

मध्यप्रदेश के नए डीजीपी का जबलपुर से रहा नाता: शहर के 25 वें एसपी थे सुधीर सक्सेना

जबलपुर, यशभारत। मध्यप्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुधीर सक्सेना का जबलपुर से पुराना नाता रहा है। सुधीर सक्सेना शहर के 25 वें पुलिस अधीक्षक थे। एसपी रहते हुए सुधीर सक्सेना अनेक गंभीर प्रकरणों का खुलासा किया और आरोपियों को जेल तक पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। इसके अलावा जिस समय उनकी जबलपुर में तैनाती थी उस समय जबलपुर में भूकंप भी आया था। इस भूकंप से पैदा हुए हालातों को भी बेखूबी सूझबूझ से नियंत्रित किया।

सबसे लंबा कार्यकाल जबलपुुर में था

ऐसा बताया जाता है कि सुधीर सक्सेना की नौकरी का सबसे लंबा कार्यकाल जबलपुर में रहा है। इनके कार्यकाल में अपराधों में जहां रोकथाम लगी तो वहीं अपराधियों ने अपराध की दुनिया से किनारा कर लिया। ऐसे बहुत से शातिर बदमाश थे जिन्होंने तत्कालीन एसपी सुधीर सक्सेना के समय साधाहरण जिंदगी जीना शुरू कर दिया था।

इनके कामों की सराहना साथी अधिकारी आज भी करते हैं

पुलिस महकमें में जब भी सुधीर सक्सेना के नाम की चर्चा होती है तो उनके कामों की सराहना होती है। उनके साथ काम कर चुकें पुलिस अधिकारी बताते हैं कि सुधीर सक्सेना जिस सूझबूझ और ईमानदारी से कार्य करते थे ऐसा लगता था वह एक परिवार के सदस्य के साथ काम कर रहे हो। उनके काम करने की तरीका बिल्कुल अलग था। जघन्य प्रकरणों का निपटारा बड़ी आसानी इनके समय हो जाता था।

बरगी थाना प्रभारी थे सुधीर सक्सेना

मध्यप्रदेश के नए डीजीपी सुधीर सक्सेना का जबलपुर से किस तरह का नाता रहा है अंदाजा लगाया जा सकता है कि वह प्रशिक्षु थाना प्रभारी बरगी थे। सुधीर सक्सेना 1989 से 1990 से जबलपुर के सीएसपी रहे। वहीं, 1992 से 2000 तक अलग-अलग समय पर राजगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर में एसपी रहे। वर्ष 2012 से 2014 तक सीएम के ओएसडी रहे। इसके बाद 2014 से 2016 तक एडीजी एडमिन पुलिस मुख्यालय के पद पर रहे। इसके बाद 2016 में प्रतिनियुक्ति पर केन्द्र सरकार में चले गए। स्पेशल डीजी सीआईएसएफ भी रहे। वर्तमान में सुधीर सक्सेना कैबिनेट सचिवालय नई दिल्ली में सचिव सुरक्षा के पद पर पदस्थ थे।

सुधीर सक्सेना को जाने एक नजर में

– मप्र के नए डीजीपी सुधीर सक्सेना मूलत: ग्वालियर जिले के है।
– सुधीर सक्सेना सीआईएसएफ के महानिदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार संभाल चुके हैं। वे 2012 से 2014 तक सीएम टू ओएसडी रह चुके हैं।
्र-2014 से 2016 तक इंटेलिजेंस चीफ रहे। उसके बाद 1992 से 2000 तक अलग-अलग जिले में एसपी रहे।
-आईपीएस सक्सेना मप्र के रायगढ़, छिंदवाड़ा, रतलाम, जबलपुर जिलों में एसपी रह चुके हैं।

Yash Bharat

Editor With मीडिया के क्षेत्र में करीब 5 साल का अनुभव प्राप्त है। Yash Bharat न्यूज पेपर से करियर की शुरुआत की, जहां 1 साल कंटेंट राइटिंग और पेज डिजाइनिंग पर काम किया। यहां बिजनेस, ऑटो, नेशनल और इंटरटेनमेंट की खबरों पर काम कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button