
अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने ‘हाथ से हाथ जोड़ो’ अभियान के ऑब्जर्वर नियुक्त कर दिए हैं। पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव को छत्तीसगढ़ की जिम्मेदारी मिली है। मध्यप्रदेश की जिम्मेदारी प्रमोद तिवारी को मिली। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भोपाल से बैतूल जा रहीं नर्मदापुरम की पूर्व विधायक और कांग्रेस नेता सविता दीवान शर्मा कार हादसे में घायल हो गईं। औबेदुल्लागंज-बैतूल नेशनल हाईवे फोरलेन पर गडरिया नाले के पास डंपर ने पूर्व विधायक की कार में टक्कर मार दी। उन्हें पैर में चोट आई है। उन्हें भोपाल के बंसल हॉस्पिटल ले जाया गया।