मध्यप्रदेश की 15वीं विधानसभा का बजट सत्र 7 मार्च से शुरू होगा, जो 25 मार्च तक चलेगा। इसकी अधिसूचना विधानसभा सचिवालय ने गुरुवार को जारी की। विधानसभा के इस 19 दिवसीय सत्र में 13 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी। इस दौरान आगामी वित्तीय वर्ष 2022-2023 का बजट प्रस्तुत होगा। शासकीय व अशासकीय कार्य किए जाएंगे। इस सत्र के लिए विधानसभा सचिवालय में अशासकीय विधेयकों की सूचनाएं प्राप्त होने की अंतिम तिथि 23 फरवरी और अशासकीय संकल्पों की सूचनाएं 24 फरवरी, 2022 तक प्राप्त की जाएंगी। स्थगन प्रस्ताव, ध्यानाकर्षण प्रस्ताव तथा नियम 267 के अधीन दी जाने वाली सूचनाएं विधानसभा सचिवालय में 28 फरवरी से कार्यालयीन समय में प्राप्त की जाएंगी।
राज्य सरकार वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए 10 मार्च को बजट पेश कर सकती है। चूंकि इस दिन 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट आएंगे, ऐसे में 10 मार्च की जगह 14 मार्च को बजट पेश होने की संभावना जताई जा रही है ।