मदन महल में डाटा एंट्री ऑपरेटर युवती से बलात्कार :कैफे मैं ले जाकर की जबरदस्ती

जबलपुर यश भारत। मदन महल थाना अंतर्गत कोरोना वैक्सीनेशन में डाटा एंट्री का काम करने वाली एक युवती के साथ बलात्कार का सनसनीखेज मामला सामने आया है जिसमें आरोपी उसे कैफे मैं ले गया गया और उसके साथ जबरदस्ती की जब युवती ने विरोध किया तो शादी करने का झांसा देकर युवती को चुप करा दिया और उसके बाद अब शादी से मुकर गया| पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर फरार आरोपी को तलाश करने में जुटी है |
जानकारी अनुसार 25 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह शहडोल जिले की निवासी है एवं वर्तमान में गढ़ा क्षेत्र में रहती है|कोरोना वैक्सीनेशन में डाटा एंट्री ऑपरेटर का काम करती है| जुलाई 2021 में कोरोना कंट्रोल रूम विक्टोरिया अस्पताल में उसकी पहचान सोनू उर्फ पार्थ मेहरा से हुई थी|तब सोनू ने उसका मोबाइल नंबर ले लिया था|उसके बाद अक्सर वहां फोन करके बात करने लगा और दोनों में दोस्ती हो गई।
– कैफे में ले जाकर की जबरदस्ती
जानकारी अनुसार 1 अगस्त 2021 को सोनू उर्फ पार्थ मेहरा उसे लेकर रानीताल गेट नंबर 2 डेंटल क्लीनिक के पास एक कैफे में ले गया| जहां जबरदस्ती सोनू उर्फ पार्थ ने उसके साथ रेप किया| इसके अलावा शादी का झांसा देते हुए अलग अलग कई जगह ले जाकर उसका दैहिक शोषण किया है| अब शादी के लिए बोलने पर धमकी देते हुए शादी करने से इनकार कर रहा है| मदन महल पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी सोनू उर्फ पार्थ मेहरा के खिलाफ रेप का प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है|