मदनमहल में 20 वर्षीय युवती फांसी पर झूली : माता-पिता थे घर से बाहर, भाई को बाहर भेजकर की आत्महत्या

जबलपुर, यशभारत। मदनमहल के शुक्ला नगर में एक 20 वर्षीय युवती ने घर पर चुन्नी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय यह घटना हुई युवती के माता-पिता घर से बाहर गए हुए थे, बेटी ने छोटे भाई को भी किसी काम से घर के बाहर भेज दिया और खुद बेडरुम पर फंदे पर झूल गयी। पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार सुनील कुमार कठाने उम्र 49 वर्ष निवासी शुक्ला नगर मदनमहल ने पुलिस को सूचना दी कि जब वह एवं उसकी पत्नी भारती कठाने घर में नहीं थे। उसका छोटा बेटा स्वर्णिम कठाने एवं बच्ची अनुकृति घर पर थे । तभी कल शाम को लगभग 5.30 बजे उसकी पत्नी घर आई तो देखी कि घर के बेडरूम में उसकी बेटी अनुकृति छत की सीलिंग फेन से चुनरी से फ ांसी पर लटकी थी। फ ांसी लगा लेने से बेटी अनुकृति कठाने उम्र 20 वर्ष की मृत्यु हो गई है । सूचना पर पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया गया।