जबलपुरमध्य प्रदेश
मदनमहल में नृसिंह मंदिर के पीछे 48 हजार की चोरी : सूने मकान का ताला तोड़कर कीमती गहने ले उड़े चोर
जबलपुर, यशभारत। मदनमहल के शास्त्री ब्रिज स्थित नृसिंह मंदिर के पीछे सूने मकान का ताला तोड़कर शातिर चोर घर में रखे हुए कीमती गहने और नगदी समेत 48 हजार की चोरी कर मौकेे से रफूचक्कर हो गए। पीडि़त जब घर पहुंचा तो घर के मेन गेट का ताला टूटा हुआ देखकर दंग रह गया और जब घर के अंदर जाकर देखा तो अलमारी का लॉक क्रेक था और उसमे रखे हुए पुस्तैनी गहने और नगदी गायब थे। पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
पुलिस ने मामले की जानकारी देेते हुए बताया कि चंद्रशेखर पिता नारायण कुमार 52 साल ने बताया कि वह मंदिर के पीछे रहता है और रिश्तेदारी में शहर के बाहर गया था, पड़ोसी ने फोन किया कि उसके घर का ताला टूटा है। जब वह आया तो घर का सामान बिखरा था और चोरी हो चुकी थी। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।