जबलपुरमध्य प्रदेश
मदनमहल में इंजीनियर की कार से गायब हो गए 90 हजार रुपए : शीशा तोड़कर उड़ाया बैग

जबलपुर, यशभारत। थाना मदनमहल में एक वृद्ध इंजीनियर की कार का कांच तोड़कर शातिर चोर 90 हजार रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गया। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर, आसपास लगे सीसीटीव्ही फुटेज खंगाल रही है।
जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि संदीप जैन 61 वर्ष निवासी स्नेहनगर ने पुलिस को बताया कि वह इंजीनियर है । स्टेट बैंक सिटी ब्रांच से 90 हजार रूपये निकालकर काले रंग के बैग में रख कर अपनी कार क्रमांक एमपी 20 सीई 4847 में रूपयों का बैग रख लिया था। इसके बाद छवि नेत्रालय गेट नम्बर 2 के पास गया था। वह अपनी कार छवि नेत्रालय के सामने खड़ी कर पैसों का बैग गाड़ी के सामने डेसबोर्ड की डिक्की में रखकर गाड़ी लॉक कर छवि नेत्रालय चला गया था। जब वापस आकर देखा तो कार के दाहिने तरफ का पिछला कांच टूटा था एवं बैग के अंदर रखे 90 हजार रूपये बैग में नहीं थे।