देश

मटर लेकर आने वाले वाहनों के भी मंडी प्रांगण में प्रवेश पर रोक, दो दिसम्बर से ओरिया स्थित नई मंडी से ही होगा मटर का थोक क्रय-विक्रय, जिला दंडाधिकारी ने जारी किया प्रतिबंधात्मक आदेश

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

यश भारत जबलपुर – जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर दीपक सक्सेना ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 की धारा 163 के तहत आदेश जारी कर कृषि उपज मंडी जबलपुर प्रांगण से हरे मटर के थोक क्रय-विक्रय को एक दिसम्बर से प्रतिबंधित कर दिया है। व्यापक जनहित को देखते हुये जारी किये गये इस आदेश में जिला दंडाधिकारी श्री सक्सेना ने स्पष्ट किया है कि दो दिसम्बर से हरे मटर का थोक में क्रय-विक्रय जबलपुर कृषि उपज मंडी प्रांगण के स्थान पर ओरिया स्थित नवीन मंडी प्रांगण से ही किया जा सकेगा।

श्री सक्सेना द्वारा जारी आदेश में एक दिसम्बर से हरे मटर के थोक विक्रय हेतु आने वाले लोडर वाहन, ट्रेक्टर-ट्रॉली, चार पहिया वाहन एवं भारी वाहन आदि के कृषि उपज मंडी प्रांगण में प्रवेश को भी प्रतिबंधित कर दिया गया है। केवल विशेष परिस्थितियों में ही मंडी सचिव, मंडी प्रशासक एवं एसडीएम की लिखित अनुमति से वाहन मंडी प्रांगण में प्रवेश कर सकेंगे।
प्रतिबंधात्मक आदेश में कृषि उपज मंडी प्रांगण तथा ओरिया स्थित नवीन मंडी प्रांगण में धरना, विरोध प्रदर्शन, बंद प्रदर्शन, चक्का जाम एवं अन्य ऐसी सभी गतिविधियों को भी प्रतिबंधित किया गया है जिनसे किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती हो।
पुलिस अधीक्षक एवं प्रशासक कृषि उपज मंडी जबलपुर के प्रतिवेदन के आधार पर जिला दंडाधिकारी द्वारा जारी यह प्रतिबंधात्मक आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है। आदेश में स्पष्ट किया गया है कि इसका उल्लंघन भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 223, मंडी अधिनियम 1972 के प्रावधानों एवं अन्य सभी प्रावधानों के तहत दंडनीय होगा तथा दोषी व्यक्ति, फर्म या संस्था के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

 

FB IMG 1732811560143 FB IMG 1732811558189 FB IMG 1732811553665 FB IMG 1732811556215 FB IMG 1732811551925

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Notifications Powered By Aplu