जबलपुरमध्य प्रदेश
मझौली में युवक की संदिग्ध मौत, बॉम्बे में काम करता था, पीठ में चोट के निशान

जबलपुर। मझौली थानांतर्गत जुझारी उमरिया निवासी 28 वर्षीय युवक की संदिग्ध मौत हो गई है। परिजनों की माने तो ज्ञानी चक्रवर्ती नामक युवक बॉम्बे में काम करता था। परिजनों ने बताया कि ज्ञानी की पीठ में चोट के निशान हैं और पुलिस ने देर रात उन्हें सूचना दी कि ज्ञानी की मौत जहर के सेवन से हुई है। जिसके बाद परिजन मेडिकल कॉलेज अस्पताल पहुंचे। एक ओर पुलिस मामले में जांच कर रही है वहीं परिजन मामले को संदिग्ध बता रही है।