मझौली में भाभी से मारपीट कर गर्म कढाई में ढकेला : दोनों देवरों ने घर में मचाया कोहराम, रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता

जबलपुर, यशभारत। मझौली के बनखेड़ी में प्रॉपर्टी विवाद को लेकर दोनों देवरों ने पहले तो भाभाी मां से जमकर गालीगलौच की और फिर मारपीट करते हुए उसे गर्म कढाई में ढकेल दिया। जिसके बाद घायल भाभी चीखती रही, जिसे आसपास के लोगों ने जैसे तैसे बचाया। वहीं, घटना को अंजाम देकर दोनों आरोपी फरार हो गए। रोते हुए थाने पहुंची पीडि़ता की आपबीती सुनकर पुलिस ने मामला दर्ज कर, जांच में लिया है।
पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 30 वर्षीय पीडि़ता प्रीती (परिवर्तित नाम) उम्र 30 वर्ष ने रपट लिखवाते हुए बताया कि घर में जब वह खाना पका रही थी, उसी समय दोनों देवर आपस में झगड़ रहे थे। जब उसने समझाने का प्रयास किया तो सरमन कोल और उसका भाई उससे ही उलझ पड़े और आंव देखा ना तांव और मारपीट कर उसे गर्म सब्जी की कढ़ाई में ढकेल दिया। जिससे वह घायल हो गयी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की सरगर्मी से तलाश में जुटी है।