मझौली में कबाड़ी को लोडिड वाहन ने कुचला : खुल गया सिर, कबाड़ लेकर जा रहा था घर, घटना स्थल पर ही तोड़ दिया दम


जबलपुर, यशभारत। मझौली में दरमियानी रात गोहलपुर निवासी कबाड़ी सामान लेकर अपने घर आ रहा था। तभी मेन रोड पर लोडिड वाहन ने बाइक सवार कबाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह बाइक समेत छिड़ककर रोड से करीब दस फिट दूर जा गिरा और मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना में कबाड़ी के सिर में गंभीर चोट थी। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर, मामला जांच में लिया है।
जानकारी अनुसार गोहलपुर निवासी नद्दू नदीम 33 वर्ष पिता मोहम्मद अजीज सामान लेने मझौली गया था और दरमियानी देर रात बाइक से अपने घर गोहलपुर लौट रहा था। तभी मेन रोड पर किसी अज्ञात वाहने ने जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें घटना स्थल पर ही नद्दू की दर्दनाक मौत हो गयी। आसपास से गुजर रहे लोगों ने मौके पर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर मामला जांच में लिया है।
दो बच्चियों के सिर से उठ गया पिता का साया
जानकारी अनुसार नद्दू नदीम की दस वर्ष पहले ही शादी हुई थी। जिसकी दो बच्चियां हुस्निदा और हुमैरा है। आज जैसे ही पिता की मौत की खबर उन्हें मिली तो वह चीख पड़ी और अपने पिता को वापस लाने की, परिजनों ने जिद करने लगी। जिसके बाद पुलिस और रिश्तेदारों ने जैसे-तैसे उन्हें और परिजनों को सम्हाला। पुलिस अज्ञात वाहन चालक की सरगर्मी से तलाश करने में जुटी है।