जबलपुरमध्य प्रदेश

मझौली पेट्रोल पंप में लूट : कुल्हाड़ी से गार्ड के सिर में वार कर बिक्री के 65 हजार रुपये लूटकर आरोपी फरार

क्षेत्र में हड़कंप, पुलिस जुटी जांच में

 

https://youtu.be/PaeUZFDa7xkhttps://youtu.be/PaeUZFDa7xk

जबलपुर, यशभारत। मझौली के सुनवानी पेट्रोल पंप में गार्ड के सिर में कुल्हाड़ी से वार कर शातिर बदमाश पंप में बिक्री के रखे हुए करीब 65 हजार रुपये की लूट कर फरार हो गया। यह पूरी घटना पंप में लगे सीसीटीव्ही कैमरे में कैद हो गयी। आनन फानन में पहुंचे पंप मैनेजर ने जख्मी हालत में गार्ड को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप की स्थिति है तो वहीं, प्रकरण दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार आरोपी को तलाश करने में जुटी है।

जानकारी अनुसार पुलिस ने बताया कि गौरव श्रीवास ने बताया कि वह ग्राम काकरदेही में रहता है और 20 जुलाई 2022 से विभांसी पेट्रोल पंप ग्राम सुनवानी में मैनेजर का काम करता है। पेट्रोल पंप मालिक अनिल जैन निवासी जबलपुर का है। पीडि़त ने बताया कि पेट्रोल पंप में संजय तिवारी, अमित राजपूत राजा दाहिया, छोटू भूमिया काम करते है । पंप में बिक्री के करीबन 65 हजार रुपये थे तथा पुराने बिक्री के 3 लाख 54 हजार रुपये बैंक बंद होने से नीचे के दराज में रखकर घर आया था। शाम को छोटू भुमिया ने मुझे फ ोन कर बताया कि वह आज नही आ पाएगा। जिसके कारण रात्रि ड्यूटी में राजा दाहिया एवं उसके पिता गनेश दाहिया जो रात्रि चौकीदारी का काम करता है वे लोग थे ।

पीडि़त ने बताया कि आज अलसुबह राजा दाहिया ने फोन करके बताया कि पिता गनेश दाहिया को मारपीट कर लूट हो गई है । जिसके चलते वह पेट्रोल पंप पहुंचा तो देखा कि सामने टेबल के पास कपड़े खून से सने हुये तथा कांच फूटे हुये पाये गये । दराज देखा तो ऊपर के दराज में रखे करीबन 65 हजार रुपये जो नही थे ।

फुटेज में कैद हुई घटना
पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीव्ही फु टेज पुलिस ने चेक किए तो देखा कि एक व्यक्ति काले रंग का नकाब चेहरे में बांधकर सफेद रंग की शर्ट व पैंट पहनकर बिना जूता चप्पल के आफिस के बाहर वाले कमरे मे सो रहे चौकीदार गनेश दाहिया को सिर में कुल्हाडी से मारकर ऑफिस के अंदर वाले कमरे का कांच तोडकर अंदर घुसा है । फिर बाहर निकलकर भाग गया है। शातिर आरोपी गनेश दाहिया को कुल्हाडी से सिर में चोट पहुंचाकर ऊपर दराज में रखे करीबन 65 हजार रुपये को लूटकर ले गया। जख्मी गनेश दाहिया को उपचार हेतु शासकीय अस्पताल मझौली भिजवाया, जिसे मझौली से जबलपुर रिफर कर दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button