मझगवां में महिला तस्कर गिरफ्तार : घर के सामने खड़े होकर कर रही थी ग्राहक का इंतजार, पुलिस ने कब्जे से 30 हजार का गांजा जब्त किया

जबलपुर, यश भारत। घर के सामने गांजा लेकर खड़ी एक महिला किसी ग्राहक का इंतजार कर रही है। जिसे बाद में मुखबिर सूचना पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । तलाशी लेने पर उसके पास से थैले में रखा 2 किलो गांजा जिसकी कीमत 30 हजार है, पुलिस ने जब्त कर गांजा तस्करी में लिप्त महिला के विरुद्ध पुलिस द्वारा अग्रिम कार्रवाई की गई ।
उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देशन पर जिले भर में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में लिप्त तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। जिसके चलते बीती रात मझगवां पुलिस ने कार्रवाई की। उक्त कार्रवाई थाना प्रभारी ए एल सैआम एआईएस सैयाम प्रधान आरक्षक बृजेश मिश्रा महिला आरक्षक नेहा पाठक एवं क्राइम ब्रांच टीम के द्वारा की गई। जानकारी अनुसार फ नमानी ग्राम की रहने वाली 39 वर्षीय महिला संजो बाई पति प्रहलाद पटेल बीती रात थैला में 2 किलो के गांजा के पैकेट रखकर अपने घर के सामने खड़े होकर किसी ग्राहक का इंतजार कर रही थी मुखबिर द्वारा इसकी भनक पुलिस को लगते ही वह तत्काल हरकत में आई और मौके पर पहुंची तो महिला द्वारा गांजा छिपाने का प्रयास किया गया किंतु पुलिस की घेराबंदी में वह असफ ल रही जिसे बाद में पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध अग्रिम कार्रवाई की गई।