मंत्री गोविंद राजपूत द्वारा की गई भ्रष्टाचार की शिकायतों पर जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी को हटाया गया

सागर यश भारत (संभागीय ब्यूरो)/ जिले में पदस्थ जिला विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी के खिलाफ लगातार रूप से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिलने पर खाद्य व नागरिक आपूर्ति मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने कड़ा रूख अपनाया है। इस मामले में राखी रघुवंशी को तत्काल हटाते हुए रोहित सिंह बघेल को सागर का नया जिला विपणन अधिकारी बनाया गया है।
म.प्र.शासन के कृषि विभाग द्वारा चना,मसूर की खरीदी उपार्जन एजेंसी मार्कफेड (विपणन संघ) के माध्यम से की जा रही है। जिले में पदस्थ विपणन अधिकारी राखी रघुवंशी के खिलाफ जिले में चना-मसूर उपार्जन केंद्र चलाने वाले समितियों के लोग लगातार शिकायतें कर रहे थे। चना-मसूर उपार्जन केंद्र चलाने वाली इन समितियों ने उन पर गंभीर लापरवाही एवं भ्रष्टाचार के आरोप लगाये हैं।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के पास पूरे जिले से लगातार पहुंची शिकायतों की सत्यता का पता लगाने और शिकायत की पुष्टि होने पर उन्होंने सहकारिता मंत्री और मार्कफेड के प्रबंध संचालक से दूरभाष पर चर्चा कर तत्काल ही ऐसे भ्रष्ट आचरण वाली अधिकारी को हटाए जाने ज़रूरत बताई।
मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के कड़े रूख को देखते हुए भोपाल के अधिकारी भी तत्काल हरकत में आये और कुछ घंटों के भीतर ही राखी रघुंवशी को जिला विपणन अधिकारी सागर के पद से हटाकर रोहित सिंह बघेल को सागर का नया जिला विपणन अधिकारी (डी.एम.ओ.) बनाया गया है।