मध्य प्रदेश

मंत्रियों पर एफआईआर दर्ज कराने कोतवाली पहुंचे कांग्रेस नेता, राहुल गांधी पर अनर्गल बयानबाजी को लेकर कांग्रेस में आक्रोश

कटनी/ लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष श्री राहुल गांधी के विरूद्ध अनर्गल बयानबाजी करने वाले मंत्रियों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग लेकर कांग्रेसजन अब से कुछ देर पहले कोतवाली पहुंच गए।

कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान ने बताया कि 15 सितम्बर, 2024 को केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने सार्वजनिक रूप से कहा कि रााहुल गांधी देश के नंबर वन आंतकी है उनके विरूद्ध ईनाम घोषित होना चाहिए। जबकि पूरा देश जानता है कि श्री राहुल गांधी के पिता स्व. श्री राजीव गांधी ने देश के लिए बलिदान दिया है उनकी दादी स्व. श्रीमती इंदिरा गांधी ने देश के लिए शहादत दी है तथा राहुल गांधी की रंगो में उनका ही रक्त बह रहा है तथा वह सच्चे देश भक्त है। उनके प्रति अपशब्दों का सार्वजनिक रूप से प्रयोग उनका अपमान किया गया है। 16 सितम्बर 2024 को इंदौर में उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने सार्वजनिक रूप से कहा कि राहुल गांधी इस देश का नंबर वन आतंकवादी है एवं बेइज्जत करने के लिए निजी टिप्पणियां की इसी तरह राहुल गांधी की जीभ काटने वाले को 11 लाख का इनाम देने संबंधी महाराष्ट्र के विधायक संजय गायकवाड़ के विवादास्पद बयान के खिलाफ कांग्रेस नेताओं ने कोतवाली पहुंचकर शिकायत आवेदन प्रस्तुत किया। कोतवाली टी आशीष शर्मा के समक्ष प्रस्तुत आवेदन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष करण सिंह चौहान पूर्व जिला अध्यक्ष एडवोकेट मिथलेश जैन,अधिवक्ता संघ अध्यक्ष अमित शुक्ला, ने अपना पक्ष रखते हुए कहा की हम लोगों ने कटनी में उक्त धमकी के बारे में टेलीविजन एवं सोशल मीडिया के माध्यम से व प्रिंट मीडिया के माध्यम से देखा एवं सुना है जिससे हम भी विचलित एवं भयभीत हुए हैं अतः आरोपियों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करने का कष्ट करें

इस अवसर पर पूर्व प्रदेश महामंत्री राकेश जैन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष गुलाम जफर, ब्लॉक पार्षद अध्यक्ष ईश्वर बहरानी,अधिवक्ता पूर्व पार्षद मनोज गुप्ता,अधिवक्ता संदीप जायसवाल जीतू अधिवक्ता विवेक गोल्डन पांडे, पूर्व मंडी सदस्य शिवकुमार जालिम यादव पार्षद दानिश अहमद जिला सचिव रॉबिन पीटर जिला महामंत्री रमेश सोनी, आदिवासी कांग्रेस अध्यक्ष अजय गोटिया, पूर्व पार्षद संजय गोरा महामंत्री अजय जैसवानी, कमलेश यादव, देवी दिन गुप्ता, अभय खरे आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button