मंडी मदार टेकरी में हुई अतिक्रमण की कार्रवाई:लोगों हुए आक्रोशित पर थोड़ी देर में सब हुए शांत
जबलपुर, यशभारत। मण्डी मदार टेकरी में आज शनिवार को नगर निगम के अतिक्रमण अमले ने अतिक्रमण कार्रवाई की इस दौरान कब्रस्तान बाउड्री के किनारे बने अतिक्रमणों को हटाने के साथ ही दुकानदारों द्वारा बनाये गये शेड को तोडने की कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान स्थानीयजनों द्वारा विरोध भी किया गया। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर इलैयाराजा टी के निर्देश पर शहर की सुंदरता में दाग लगा रहे इन अतिक्रमणों को लगाातार ध्वस्त किया जा रहा है जिसके चलते आज मंडी मदार टेकरी से रद्दी चौकी क्षेत्र तक यह कार्रवाई की गई। गौरतलब है कि स्वच्छता अभियान के चलते शहर की खूबसूरती में नासूर बन रहे इन अतिक्रमणों को हटाया जा रहा है वही जरूरत है कि इनकी मॉनिटरिंग भी की जाये ताकि दुबारा यह अतिक्रमण काबिज न हो पाये और जबलपुर केवल स्वच्छता अभियान के निश्चित दायरे से बाहर आकर हमेशा सुंदर दिखाई दे। आशीष वशिष्ठ, स्मार्ट सिटी सीईओ निधि सिंह राजपूत मौजूद थी।