मंडला से लाई जा रही थी 3 लाख 61 हजार रूपये की अंग्रेजी शराब : पुलिस ने आरोपी को दबोचा ; एक फरार
जबलपुर यश भारत |बरगी थाना अंतर्गत दो लोडिंग वाहनों में लोड कर जबलपुर लाई जा रही अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप को पुलिस ने रास्ते में ही पकड़ लिया कार्रवाई के दौरान शराब का मुख्य तस्कर पुलिस को देख कर फरार हो गया जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी से पूछताछ जारी है|
पुलिस कप्तान सिद्धार्थ बहुगुणा द्वारा कार्रवाई के लिए आदेशित किया गया है।आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शिवेश सिंह बघेल एवं नगर पुलिस बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला मार्ग दर्शन में थाना बरगी की टीम को 1 आरोपी को गिरफ्तार करते हुये 2 लोडिंग वाहन में लोड कर लायी जा रही 3 लाख 61 हजार रूपये कीमती अंग्रेजी शराब जप्त की गई ।
गजना नाला मैं की गई घेराबंदी
थाना बरगी में सूचना मिली कि जिला मण्डला बम्हनी बंजर से 2 लोडिंग टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब लोड कर जबलपुर लाई जा रही है , दोनो वाहन गजना नाला होकर निकलेंगे । जिसके बाद पुलिस ने गजना नाला मे नाकाबंदी की इस दौरान 2 लोडिंग टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन आते दिखे जिन्हें रोकने का प्रयास किया तो लोडिंग टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन क्रमांक एमपी 49 डी 2317 का चालक वाहन से उतरकर वाहन छोडकर भाग गया, दूसरे लोडिंग टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन क्रमांक एमएच 49 डी 0623 के चालक उमेश कहार पिता जगन्नाथ कहार उम्र 32 वर्ष निवासी रिकवारी झिरिया थाना चरगवॉ को दबोचा जिसने भागने वाले दूसरे लोडिंग वाहन चालक का नाम अंकित कुशवाहा निवासी कहानी घंसोर जिला सिवनी बताया। दोनों वाहनों की तलाशी लेने पर दोनो वाहनों के पीछे डाले मे गुप्त तहखाना मैं चैक करने पर लोडिंग टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन क्रमांक एमएच 49 डी 0623 में 26 पेटियो में से 9 पेटी गोवा रम, 2 पेटी ओल्डमंक रम, 2 पेटी आफिसर च्वाईस व्हिस्की, 2 पेटी मैकडावन न.1 व्हिस्की, 3 पेटी बैगपाईपर व्हिस्की, 8 पेटी बाम्बे रम कीमती 1 लाख 86 हजार रूपये कीमती अंग्रेजी शराब रखी मिली।
इसी प्रकार टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन क्रमांक एमएच 49 डी 0623 में 12 पेटी बाम्बे रम, 6 पेटी बाम्बे व्हिस्की, 2 बोरियों में 80 बॉटल ओल्डमंक रम, 1 बोरी में 8 बॉटल मैकडावल रम कीमती 1 लाख 75 हजार रूपये की रखी मिली।
पूछताछ जारी
पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया कि सौरभ सेन निवासी बम्हनी बंजर मण्डला दोनों लोडिंग वाहनों में लोड कर शराब लाई जा रही थी। उक्त शराब कहॉ ले जायी जा रही थी इस सम्बंध में पूछताछ जारी है।
फरार आरोपी की तलाश जारी
2 लोडिंग टाटा सुपर ए.सी.ई. वाहन में लोड 3 लाख 61 हजार रूपये कीमती अंग्रेजी शराब मय वाहन के जप्त करते हुये आरोपी उमेश कहार, अंकित कुशवाहा एवं सौरभ सेन के खिलाफ आबाकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उमेश कहार को गिरफ्तार कर फरार अंकित कुशवाहा एवं सौरभ सेन की तलाश जारी हेै।