भोपाल में पकड़े गए कटनी के बंटी-बबली, घरों से चुराते थे मोबाइल, पुलिस ने बरामद किए 2 लाख 70 हजार रुपए कीमत के 16 मोबाइल फोन

कटनी, यशभारत। राजधानी भोपाल की बागसेवनिया पुलिस ने कटनी के रहने वाले एक युवक और एक युवती को गिरफ्तार कर इनके पास से 16 महंगे मोबाइल बरामद किए हैं। भोपाल पुलिस ने बताया कि युवक युवती कटनी से भोपाल जाकर घरों में रैकी करते थे और मौका पाकर मोबाइल चुरा लेते थे। मुखबिर की सूचना पर दोनों को हबीबगंज नाके के पास पकड़ा गया। भोपाल पुलिस अब कटनी पुलिस से संपर्क कर पकड़े गए बंटी बबली के बारे में और पतासाजी कर रही है।
भोपाल पुलिस ने बताया कि चोरी की अलग अलग रिपोर्टों के आधार पर स्थल का निरीक्षण किया गया। घटना स्थल के आसपास के लगे सीसीटीवी कैमरो का बारीकी से परीक्षण करने पर सुबूत हाथ लगे। मुखबिर की सूचना पर हबीबगंज नाका ब्रिज के पास पुलिस पहुंची तो एक युवती व एक युवक चोरी के मोबाईल बेचने की फिराक में थे। इन्हें पकड़कर पूछताछ की गई तो पता चला कि थाना बागसेवनिया से चोरी गए 6 मोबाईल,थाना गोविन्दपुरा से चोरी हुए 2 मोबाईल व अन्य थाना क्षेत्र के 8 मोबाईल मिले। जिनकी कुल कीमत 2,70,000 बताई गई है। पुलिस चोरी के मामलो मे पूछताछ कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अंशुल कुमार गौर निवासी स्वास्थ्य अस्पताल के पास नारायण नगर थाना बागसेवनिया ने रिपोर्ट की थी कि दिनांक 31.03.2025 को सुबह करीबन 09.30 बजे अपने कमरे में अपने दोनो मोबाईल आई फोन 11 जिसका IMEI नंबर 350308224741994, 350308224589302 व वन प्लस नोर्ड जिसका IMEI नंबर 865276042363846 को चार्जिंग में लगाकर टेबल पर रखकर फ्रेश होने के लिए बाथरूम में गया था। वापस आया तो देखा कि मेरे दोनो फोन टेबल पर नहीं थे। मेरा मोबाइल किसी व्यक्ति ने चोरी कर लिया था। मामले मे थाना बागसेवनिया में अपराध क्रमांक 217/25 धारा 303(2) बीएनएस कर विवेचना में लिया गया। इसी तरह रितिक बतरा निवासी सी-92 फेस-01 वर्धमान अस्पताल के पास विद्या नगर ने थाना आकर रिपोर्ट कि कि दिनांक 31.03.2025 को रात्रि करीबन 02.00 बजे चारो दोस्त कमरे का दरवाजा खोलकर सो गये थे। सुबह करीबन 10:30 बजे मेरी नींद खुली थी देखा कि मेरा मोबाईल फोन रियल मी 9 प्रो (5 जी) जिसमें जियो कम्पनी की सिम नंबर 8269599943 डली थी जिसका IMEI नंबर 860006067529772 है जो कमरे में नही था फिर मैने अपने दोस्तो को जगाया जिन्होने भी अपने अपने मोबाईल देखे तो उन लोगो के मोबाईल भी कमरे में नही थे। बृजेश पाल का मोबाईल रेडमी 12सी जिसमें जियो कम्पनी की सिम नंबर 6264976103 डली थी जिसका IMEI नंबर 869106069724255 है, वीरेन्द्र रजक का मोबाईल वन प्लस नोर्ड CE2 लाईट 5जी जिसमें जियो कम्पनी की सिम नंबर 7909568127 डली थी जिसका IMEI नंबर 861871068475716 है तथा रवि अहिरवार का मोबाईल वीवो Y-20 जिसमें जियो कम्पनी की सिम नंबर 8462963691 डली है जिसका IMEI नंबर 861788050265832 है। कोई अज्ञात चोर खुले कमरे में प्रवेश कर अन्दर कमरे में रखे हम सभी के मोबाईल चोरी कर ले गया था, मामले मे थाना बागसेवनिया मे अपराध क्रमांक 218/25 धारा 303(2) बीएनएस कर विवेचना में लिया गया ।
पुलिस ने बताया पकड़े गए आरोपी कटनी से ट्रेन द्वारा आकर सुबह के समय कालोनियो में घूमफिर रेकी कर जिन मकानो के दरवाजा खुला दिखा उस घर के अंदर घुस जाते थे। घर पर रखे मोबाईलो को उठाकर वहा से चले जाते थे।इसके बाद ट्रेन व बस द्वारा कटनी चले जाते थे । इस तरह की घटना करने वाले अन्य साथी भी आते जाते रहते है । पुलिस ने आरोपी कमलेश मोदी पिता कौआ मोदी उम्र 22 साल निवासी कटनी रेल्वे स्टेशन ब्रिज के नीचे कटनी एवं काजल मोदी पति प्रताप मोदी उम्र 27 साल निवासी रेल्वे स्टेशन ब्रिज के नीचे कटनी को गिरफ्तार किया है।