भोपाल फोरलेन पर सड़क हादसा, युवक की मौत: कार की टक्कर से हुआ हादसा

जबलपुर, यशभारत। जबलपुर-भोपाल फोरलेन पर सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। युवक बाइक से घर लौट रहा था तभी सामने से तेज भागती कार ने टक्कर मार दी और वह दूर जाकर गिर गया जिसमें सिर पर गंभीर चोट आने के कारण उसकी मौत हो गई।
बेलखेड़ा पुलिस के मुताबिक मनकेड़ी निवासी मचल पटेल (30) खेती किसानी करता है। वह परिवार का इकलौता बेटा था। पिता पदम पटेल बुजुगज़् हो चुके हैं। उसके खेत में गेहूं की कटाई चल रही थी। बोरा लेने वह बाइक से बेलखेड़ा निकला था। बेलखेड़ा से बोरी लेकर वह घर जाने से पहले पेट्रोल भराने पंप जा रहा था।
पंप के सामने कार ने मारी टक्कर
मचल पटेल बाइक से जैसे ही पंप के सामने बने कट की ओर मुड़ा, तभी तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक कई टुकड़ों में हो गया। कार का एयरबैग खुल जाने से उसमें सवार ड्राइवर सहित दो लोग सुरक्षित बच गए। कार कुछ आगे छोड़कर दोनों फरार हो गए। उधर, एक्सीडेंट में मचल पटेल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके सिर में चोटें आई थीं। काफी देर तक वह मौके पर तड़पता रहा।
बीच रास्ते दम तोड़ा
राहगीरों की सूचना पर पहुंची बेलखेड़ा पुलिस घायल मचल पटेल को बेलखेड़ा पहुंचाया। वहां से उसे रेफर कर दिया गया, लेकिन बीच रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। बेलखेड़ा पुलिस ने कार और क्षतिग्रस्त बाइक को जब्त कर लिया है। कार का नंबर प्लेट बीजेपी के रंग का है। परिवहन विभाग की वेबसाइट के मुताबिक ये कार 554 ईडब्ल्यूएस ऐशबाग भोपाल निवासी कुलदीप उदैनिकया के नाम पर रजिस्टडज़् है।
पेट्रोल पंप के सामने का कट बना ब्लैक स्पॉट
पेट्रोल पंप के सामने फोरलेन पर बनाए गए अनाधिकृत कट के चलते आए दिन यहां हादसे होते रहते हैं। इससे पहले कुआखेड़ा निवासी युवक की यहां मौत हो चुकी है। हादसे में लोग यहां प्राय: घायल होते रहते हैं। ग्रामीणों ने कट से पहले संकेतक या स्पीड ब्रेकर बनाने की मांग की है।
बेटे की मौत पर घर में मचा कोहराम
मचल पटेल घर का इकलौता कमाने वाला था। पिता बुजुर्ग हो चुके हैं। खेती-बारी सहित सारी जिम्मेदारी उसी के कंधे पर थी। मचल की शादी हो चुकी है और तीन साल का एक बेटा भी है। उसकी मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है।